UP Election: मायावती ने लोगो से अपील कर कहा- विरोधी पार्टियों को वोट मत देना, हितैषी पार्टी बसपा को वोट करें…

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज औरैया में जनसभा कर लोगो को संबोधित किया। इस दौरान मायावती ने कहा, विरोधी पार्टियों को वोट मत देना। आपकी हितैषी पार्टी बसपा को वोट दीजिए।

मायावती बोली, कांग्रेस, भाजपा, सपा ने कुछ नहीं किया। बाबा साहेब, कांशीराम को कांग्रेस ने सम्मान नहीं दिया। BJP ने यूपी की जनता को परेशान किया। सपा सरकार में दंगे, फसाद होते रहे हैं।

इससे पहले मायावती ने जनता से मतदान की अपील करते हुए कहा, यूपी में आने वाले पाँच वर्ष आपके लिए पहले की तरह ही दुख व लाचारी भरे होंगे या आप अपना उद्धार स्वंय करने योग्य बनेंगे।

इसके साथ ही उन्होंने सपा और बीजेपी पर सियासी हमला बोलते हुए कहा की बीएसपी सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति का मूवमेन्ट है जिसका लक्ष्य गरीबों, मजदूरों, किसानों, छोटे व्यापारियों व अन्य मेहनतकश समाज को लाचार व गुलाम जिन्दगी से मुक्ति दिलाकर उन्हें सत्ता में उचित भागीदार बनाना है, जो भाजपा, सपा व कांग्रेस आदि पार्टियों के बूते की बात नहीं।

मायावती ने बीजेपी सरकार को भी निशाने पर रखा और कहा कि यूपी व केन्द्र की भाजपा सरकार खासकर गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई तथा गड्डों वाली सड़क, बिजली, सफाई आदि की ज्वलन्त समस्याओं के प्रति शुतुरमुर्ग की तरह मुँह छिपाए बैठे रहने का अपराध करने से लोगों के पास अब सरकार बदलने का ही एक मात्र विकल्प। बीएसपी बेहतर विकल्प। हमें मौका जरूर दें।

Related Articles

Back to top button