UP Election : उन्नाव में परिवारवाद को लेकर सपा पर बरसे PM Modi, कहा- खाली बर्तन ज्यादा बजता है…

आज उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्नाव में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने कहा, आज यूपी में तीसरे चरण का चुनाव हो रहा है। ऐसा लग रहा है कि पहले दो चरण में भाजपा को अभूतपूर्व आशीर्वाद मिला है, उस रिकॉर्ड को तीसरे चरण में तोड़ने का जनता ने मन बना लिया है।

यूपी में आज हर तरफ एक ही गूंज है। 2017 में हराया था, 2022 में फिर से हराएंगे। यूपी के लोग योगी जी को ही लाएंगे। मैं अपनी बात एक कहावत के साथ शुरू करना चाहता हूं और ये कहावत घोर परिवारवादियों पर सटीक बैठती है। थोथा चना, बाजे घना। आजकल मैं देख रहा हूं कि ये घोर परिवारवादी भी खूब डींगें हांक रहे हैं।

जिस सीट को ये लोग सबसे सुरक्षित मानकर बैठे थे, वो भी हाथ से निकल रही है। आपने देखा होगा, जिस पिता को मंच से धक्के देकर हटाया था, जिसे अपमानित करके पार्टी पर कब्जा जमाया था, उसी से गुहार लगानी पड़ी की मेरी सीट बचाइए।

इन घोर परिवारवादियों की सरकार में संगीन अपराधों के आरोपी और माफिया मंत्रिमंडल का हिस्सा थे। तब माफिया ही सरकार चलाते थे। प्रशासन को भी सीधा आदेश देते थे – न खाता न बही, जो माफिया और गुंडे कहेंगे, वही सही।

ये परिवारवादी लोग कुछ क्षेत्रों को अपना साम्राज्य समझते हैं। ये सोचते हैं कि जो ये कहेंगे जनता वही करेगी। लेकिन इन लोगों को आज तीसरे चरण में उत्साह के साथ मतदान कर रही उत्तर प्रदेश की जनता कह रही है- आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही।

दंगा-कर्फ्यू, फिरौती, इससे व्यापारियों-कारोबारियों का जीवन चौबीसों घंटे संकट में रहता था। भाजपा सरकार इस अंधेरगर्दी से यूपी को बाहर निकालकर लाई है। जिस यूपी की छवि इन लोगों ने ऐसी बना दी थी कि यहां कुछ बदल नहीं सकता। उस यूपी में योगी जी की सरकार ने कानून व्यवस्था को सुधारकर दिखाया है।

यूपी कह रहा है- जो सुरक्षा लाए हैं, हम उनको लाएंगे! जो सम्मान लाए हैं, हम उनको लाएंगे। कुछ दिन पहले पंजाब में वोट पाने के लिए यूपी के गरीब, दलित, पिछड़ों को गाली दिलवाई गई, तालियां बजाई गई। लेकिन यहां के घोर परिवारवादियों ने दिखावे के लिए भी उसका विरोध नहीं किया।

Related Articles

Back to top button