UP Election : कन्नौज में PM Modi का मेगा शो, कहा- गुंडे और माफियाओं का इलाज बीजेपी के पास…

उत्तर प्रदेश चुनाव के अगले चरण की तैयारी में सभी दल पूरी ताकत से लगे हुए हैं। सपा का गढ़ कहे जाने वाली इत्र नगरी कन्नौज में भाजपा सभी सीटों पर कमल खिलाने को बेताब है। इसी मकसद से पीएम भाजपा का प्रचार करने के लिए यूपी के ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं।

सपा के गढ़ में अपनी ताकत का एहसास कराने के लिए भाजपा ने इत्र नगरी, औरैया, इटावा और फर्रुखाबाद की 10 सीटों के लिए संयुक्त रूप से जनसभा में संबोधित करते हुए पहले चरण के बाद अपनी जीत का दावा किया।

पीएम ने सपा के गढ़ में सपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि पहले चरण के मतदान ने एक और बात साफ की है। दो दिन से घोर परिवारवादियाों को सपने दिखना बंद हो गए हैं और वो चुप हो चुके हैं।

लगातार सत्ताधारी पार्टी भाजपा का यूपी के रण में मैराथन दौड़ लगाना और नेता से लेकर राजनेताओं का यूपी के चुनावी समर में कूदकर अपने पक्ष में जनता से वोट की अपील करना साफ संकेत देता है कि 2022 का यूपी का रण महाभीषण है। क्योंकि सभी पार्टियां भली-भांति जानती हैं कि यूपी की सत्ता पर काबिज होना इतना आसान नहीं है।

Related Articles

Back to top button