UP Election: कई बूथों पर EVM मशीन खराब होने से बढ़ी दिक्कते, मतदान हुआ बाधित…

यूपी चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। बता दें, यूपी में 9 जिलों की 55 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। वहीं, कई बूथों पर EVM मशीन खराब होने की खबरें सामने आ रही है।

शाहजहांपुर के कटरा विधानसभा के बूथ संख्या 114 पर गड़बड़ी का मामला सामने आया है। बंडिया कला में EVM में बटन काम नहीं कर रही है। ‘साइकिल चुनाव चिन्ह वाला बटन काम नहीं कर रहा’। सपा ने अनुरोध किया कि EC कृपया संज्ञान ले कार्रवाई कर दुरुस्त कराएं। सपा ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से शिकायत की।

अमरोहा में भी धनौरा विधानसभा में ईवीएम मशीन खराब होने का मामला सामने आया है। बूथ संख्या 369 पर ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायत की गई। धनौरा के अटारी मरीदपुर में ईवीएम खराब है। लाइन में लगे मतदाताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला। 2 घंटे बाद आने के लिए बोल रहे अधिकारी।

संभल में भी बूथ संख्या 378 पर ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायत सामने आई। EVM मशीन खराब होने से मतदान प्रक्रिया में बाधा आ रही। मतदाता काफी देर से वोट डालने का इंतजार कर रहे है। कर्मचारी ईवीएम मशीन दुरुस्त करने में जुटे है। गुन्नौर के गांव सिकरौरा खादर के 378 बूथ का मामला है।

बदायूं के गुन्नौर विधानसभा में भी EVM मशीन खराब होने का मामला सामने आया है। गुन्नौर के बूथ संख्या 378 पर ईवीएम खराब हो गई है। सपा ने ट्वीट कर मशीन बदलने की मांग की।

बरेली के बहेड़ी के बूथ संख्या 118 पर ईवीएम खराब होने की शिकायत आई है। एमजीएम इंटर कॉलेज में ईवीएम मशीन खराब। पोलिंग बूथ संख्या 170 पर भी ईवीएम खराब। सूचना के बाद अफसरों ने ईवीएम मशीन बदली।

Related Articles

Back to top button