UP Election : रामगोपाल यादव बोले- योगी के खिलाफ अखिलेश के पक्ष में पड़ रहे वोट, गोरखपुर की सारी सीटें सपा जीत रही…

वाराणसी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 6वें चरण का मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। यूपी चुनाव के 6वें चरण में 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर वोटिंग चल रही है। वही, भारत समाचार पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव नें स्टेट हेड वीरेंद्र सिंह के साथ खास बातचीत की। इस दौरान रामगोपाल यादव ने कहा, अखिलेश यादव के साथ विपक्ष के बड़े नेता हैं।

रामगोपाल ने कहा, लोगों के साथ आने से और उत्साह है। 7वें चरण के लिए बड़ी रैली हो रही है। योगी के खिलाफ अखिलेश के पक्ष में वोट पड़ रहे। गोरखपुर की सारी सीटें सपा जीत रही। कुशीनगर,आसपास की सीटें जीत रहे है।

अयोध्या में दफ्तर में अधिकारी के झंडा बदवालने पर रामगोपाल ने कहा, अधिकारी को निष्पक्ष रहना चाहिए।बाबा विश्वनाथ बीजेपी को हरा रहे हैं। 10 मार्च को बीजेपी के होश उड़ जाएंगे।

वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चौक चौबंद की गई है। गोरखपुर, बलिया, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, देवरिया, कुशीनगर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, बस्ती और अंबेडकर नगर में मतदान हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button