उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी बीच सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव के लिए 5 और प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। औरैया के दिबियापुर से प्रदीप कुमार यादव, कानपुर के बिठूर से मुनिद्रा शुक्ला, रसूलाबाद से कमलेश चन्द्र दिवाकर, बदायूं से मोहमद रिजवान और फिरोजाबाद से सैफुरहमान सपा ने उम्मीदवार बनाया है।]
बता दें कि आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से हनुमानगढ़ी के मंहत कल्याण दास ने मुलाकात की है। मंहत कल्याण दास ने अखिलेश यादव को हनुमानगढ़ी का भोग प्रसाद, रामनामा और गदा भेंटकर आशीर्वाद दिया है। इस दौरान सपा महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी मौजूद रहे। अखिलेश यादव की महंत कल्याण दास के साथ लंबी बातचीत हुई। इस दौरान दोनों के बीच कई मुद्दों पर बात भी हुई।
- औरैया के दिबियापुर से प्रदीप कुमार यादव
- कानपुर के बिठूर से मुनिद्रा शुक्ला को टिकट
- रसूलाबाद से कमलेश चन्द्र दिवाकर को टिकट
- बदायूं से मोहमद रिजवान को सपा का टिकट
- फिरोजाबाद से सैफुरहमान सपा के उम्मीदवार।