आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जालौन, कानपुर, उन्नाव में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे। 10.35 बजे जालौन के माधवगढ़ में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। 11.55 बजे कानपुर में समाजवादी विजय यात्रा निकालेंगे। कानपुर छावनी,आर्य नगर,सीसामऊ में विजय यात्रा होगी। 4.20 बजे उन्नाव के मोहान में अखिलेश जनसभा करेंगे।
गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आज फिरोजाबाद में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा की। बता दें, अखिलेश पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहें। इस दौरान अखिलेश ने कहा, सपा सरकार में युवाओं को नौकरी मिलेगी। 11 लाख सरकारी पद खाली हैं। सरकारी विभागों में खाली पद भरे जाएंगे। एयरपोर्ट,बंदरगाह सब तो BJP ने बेच दिया है।
इससे पहले औरैया में अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दूर-दूर तक लाल टोपी दिखाई दे रही, जनता का माहौल बता रहा कि भाजपा जा रही है, पहले चरण से ही BJP का सफाया हो रहा है, दूसरे चरण में भी बीजेपी साफ हो गई है। गर्मी निकालने वाले पहले और दूसरे चरण के बाद अब ठंडे पड़ गए हैं।
औरैया में अखिलेश यादव ने एक बड़ा बयान दिया, उन्होने कहा जिन्हें कानून नहीं मानना वो सपा को वोट न दें, जिन्हें गरीब पर अन्याय करना वो सपा को वोट न दें। अखिलेश ने कहा बेरोजगार युवकों की उम्र की सीमा निकल गई, उम्र सीमा बढ़ाकर नौकरी देनी पड़ी तो देंगे, किसानों की हर फसल MSP पर खरीद करेंगे, समाजवादी पेंशन 1500 रुपए कर दिया है, एक साल में कुल 18000 समाजवादी लोग देंगे।