लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है। सभी राजनीतिक दल अपने पूरे दमखम के साथ प्रचार-प्रसार में जुटे हैं और कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते। यूपी में विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बेहद सक्रिय हैं। बसंत पंचमी के अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यूपी बीजेपी कार्यालय में पतंग उड़ाई और कहा कि उत्तर प्रदेश की डोर मोदी और योगी के हाथों में है।
शनिवार बसंत पंचमी के मौके पर यूपी में विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदेश कार्यालय पर पतंग उड़ाई। उन्होने कहा प्रदेश की डोर मोदी-योगी के हाथों में है, यूपी में विकास कार्यों को बेहतर उड़ान मिली है, भाजपा फिर से बहुमत से आ रही है। इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यूपी चुनाव में बेहद सक्रिय नजर आ रहे अनुराग ठाकुर पार्टी की चुनावी रणनीति को वे बखूबी अंजाम दे रहे हैं। वे न केवल विपक्ष पर हमलावर हैं, विपक्ष के सियासी हमलों की धार कुंद करने में जुटे हैं। बता दें, यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी से शुरू हो जाएगा। 7 चरणों के मतदान के साथ ही 10 मार्च को रिजल्ट घोषित होगा।