
आज उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान खत्म हुआ। तीसरे चरण में यूपी के 16 जिलों की 59 सीटों पर आज मतदान हुआ। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई और शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई। तीसरे चरण में कई दिग्गजों की साख भी दांव पर लगी है।
अब लाइन में खड़े लोग ही अब मतदान कर सकेंगे। बता दें, हाथरस,फिरोजाबाद,एटा,कासगंज में वोटिंग खत्म हो चुकी है।मैनपुरी,कन्नौज,इटावा,औरैया में मतदान खत्म। कानपुर देहात,फर्रुखाबाद,कानपुर में वोटिंग खत्म जालौन,झांसी,ललितपुर,हमीरपुर,महोबा में वोटिंग खत्म।
तीसरे चरण के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो गया था। यूपी के 16 जिलों की 59 सीटों पर आज मतदान हुआ। यूपी के 16 जिले जिसमें हाथरस,फिरोजाबाद,एटा,कासगंज,मैनपुरी,फर्रूखाबाद,कन्नौज, इटावा,औरैया,कानपुर देहात,कानपुर नगर,जालौन,झांसी,ललितपुर,हमीरपुर,महोबा जनपद में आज वोटिंग हुई।