
मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के खतौली कोतवाली इलाके के नावला रोड पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई, इस मुठभेड़ में शहजाद नाम का शातिर बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया वही जबकि उसका एक साथी जंगलों में फरार हो गया, वही पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा और कारतूस बरामद किये, वही घायल बदमाश के खिलाफ पंजाब उत्तराखंड महाराष्ट्र यूपी के विभिन्न थानों में हत्या लूट डकैती चोरी वह गैंगस्टर के 24 मुकदमे दर्ज है।
दरअसल मामला पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद का है, जहां एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत सोमवार को खतौली कोतवाली पुलिस नावला रोड पर चेकिंग कर रही थी, इस दौरान पुलिस ने बाइक सवार दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस के रूकने का इशारा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर जंगलों में घुस गए।
वहीं पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्यवाई में शहजाद उर्फ गब्बर निवासी खालापार मुजफ्फरनगर को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया, जबकि घायल बदमाश का दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर जंगलों से फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस ने जंगलों में कॉम्बिंग की लेकिन बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया। वही पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से एक तमंचा व तीन कारतूस सहित एक मोटरसाइकिल बरामद की।
बहरहाल पुलिस अधिकारियों की माने तो मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश शहजाद उर्फ गब्बर पर 24 से ज्यादा मुकदमे महाराष्ट्र पंजाब उत्तराखंड यूपी के विभिन्न थानों में दर्ज है जिसमें हत्या लूट डकैती चोरी व गैंगस्टर के संगीत मुकदमा दर्ज है। वहीं पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया जहां उसका इलाज चल रहा है।