रायबरेली. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में अवैध शराब के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर आबकारी विभाग लगातार गांवो में शराब बनाने वालो पर अंकुश लगाने के लिए दबिश दे रहे है। इसी कड़ी में आज गुरुबख़्सगंज थाना क्षेत्र के कई गांवों में अभियान चलाकर तीस लीटर अवैध शराब पकड़ी व मौके पर 5 कुंतल लहन नष्ट किया। इसके साथ ही 4 लोगों पर अभियोग भी पंजीकृत कर लोगो को जागरूक कर ऐसे लोगों की सूचना देने की गुजारिश भी की।
बताते चलें कि आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए आबकारी विभाग लगातार ऐसे गांवो में दबिश दे रहा है। जंहा पर अवैध शराब बनाने का कार्य किया जाता है। रविवार को गुरुबख़्सगंज थाना क्षेत्र के पूरे बढ ईन, सोमवंशी का पुरवा व सराय डिगोसा गांव में आबकारी की टीम पहुंची और उन्होंने खेतो,बबूल की झाड़ियो व घरो के आस पास कई स्थानों पर दबिश दी।
आबकारी विभाग को मौके से 40 लीटर अवैध शराब मिली साथ ही महुआ का पांच कुंतल लहन भी बरामद हुआ। जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया। साथ ही ग्रामीणों को अवैध शराब का धंधा करने वालो की सूचना देने पर उनका नाम गुप्त रखने की ताकीद की गई।