उत्तर प्रदेश के हापुड़ में अवैध फैक्टरी में विस्फोट से हुई 13 लोगो की मौत का मामला सामने आया है। विस्फोट से 13 लोगों की मौत होने पर धौलाना थाने में आईपीसी की धारा 286, 287, 304, 308, 337 और 338 के तहत FIR दर्ज की गई है। इस मामले में पुलिस ने अब तक चार लोगों शिनाख्त की हुई है। FIR में कहा गया है कि फैक्ट्री में पटाखों का निर्माण किया जाता था।
वही, हादसे के बाद परिजनों का बुरा हाल है। अपनो की तलाश में भटक परिजन रहे है। चारो म्रतक , बहराइच ,बिहार , शाजहानपुर के है निवासी , लापता लोगो के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
उत्तर प्रदेश के किसान मजदूर संगठन ने हापुड़ की एक फैक्ट्री में हुए विस्फोट से 13 लोगों की मौत होने पर विरोध प्रदर्शन किया। किसान मजदूर संगठन के प्रदेश महासचिव ब्रह्म सिंह राणा ने बताया, “सरकार प्रभावित परिवारों को 1 करोड़ रु. दें और अवैध रूप से चल रही सभी फैक्ट्रियों को सील करें।”
फैक्ट्री में झुलसे कामगार के परिजनों ने केस दर्ज कराया है। फैक्ट्री मालिक के खिलाफ दर्ज मुकदमा कराया गया है। आरोपी फैक्ट्री मालिक के ठिकानों पर दबिश दी गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित हुईं। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने की आड़ में पटाखा फैक्ट्री चलाई जा रही थी।