UP: हिस्ट्रीशीटर ने सजा के डर से खुद को गोली से उड़ाया, मौके पर ही मौत, ट्रिपल मर्डर की घटना को दिया था अंजाम

इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा में एक हिस्ट्रीशीटर ने सजा के डर से खुद को गोली से उड़ा लिया है। हिस्ट्रीशीटर ने सजा के डर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। बता दें, हिस्ट्रीशीटर मुकेश ट्रिपल मर्डर में सजा मिलने के डर से ही तनाव में था। हिस्ट्रीशीटर मुकेश के खिलाफ अलग-अलग थानों में ट्रिपल मर्डर समेत करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।

इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा में एक हिस्ट्रीशीटर ने सजा के डर से खुद को गोली से उड़ा लिया है। हिस्ट्रीशीटर ने सजा के डर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। बता दें, हिस्ट्रीशीटर मुकेश ट्रिपल मर्डर में सजा मिलने के डर से ही तनाव में था। हिस्ट्रीशीटर मुकेश के खिलाफ अलग-अलग थानों में ट्रिपल मर्डर समेत करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।

जानकारी के मुताबिक, हिस्ट्रीशीटर मुकेश यादव ने सुबह खेत में तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान पहुंचे तो हिस्ट्रीशीटर मुकेश का शव खेत में पड़ा मिला। मुकेश ने अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और दो बेटियों को रोता बिलखता छोड़ गया है।

बता दें, हिस्ट्रीशीटर मुकेश पर ट्रिपल मर्डर का मुकदमा दर्ज है। मुकेश अपने तीन साथियों के साथ मिलकर एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। ट्रिपल मर्डर मामले में सभी आरोपित दोषी पाए गये हैं। सजा का ऐलान होना जा रहा था।

Related Articles

Back to top button