कई सांसदों के मुकदमें वापस लेगी यूपी सरकार, न्याय विभाग में प्रक्रिया जारी

योगी सरकार ने कई सांसदों के मुकदमें वापस ले लिए हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट से केस वापस से लिए गए हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कई सांसदों के केस वापसी की मंजूरी दी है. यूपी सरकार ने डीएम के माध्यम से सांसदों के केस वापस कराए हैं. केस वापस लेने वाले सांसदों में आरके पटेल और रीता बहुगुणा जोशी शामिल हैं. न्याय विभाग में कई सांसदों के केस वापस लेने की प्रकिया जारी है.

प्रयागराज- योगी सरकार ने कई सांसदों के मुकदमें वापस ले लिए हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट से केस वापसी की कई सांसदों को मंजूरी मिली है. यूपी सरकार ने डीएम के माध्यम से सांसदों के केस वापस कराए हैं. केस वापस लेने वाले सांसदों में आरके पटेल और रीता बहुगुणा जोशी शामिल हैं. न्याय विभाग में कई सांसदों के केस वापस लेने की प्रकिया जारी है.

बता दें कि, सांसद आरेक पटेल पर डाकुओं के संरक्षण देने का केस दर्ज था. यूपी सरकार ने सांसद आरके पटेल पर दर्ज सभी केस हटा लिए हैं. इसके अलावा प्रयागराज से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी पर भी दर्ज सभी केस वापस लिए जाएंगे. इसको लेकर न्याय विभाग सभी जरुरी प्रक्रियाओं का पालन कर रहा है.

Related Articles

Back to top button
Live TV