
प्रयागराज- योगी सरकार ने कई सांसदों के मुकदमें वापस ले लिए हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट से केस वापसी की कई सांसदों को मंजूरी मिली है. यूपी सरकार ने डीएम के माध्यम से सांसदों के केस वापस कराए हैं. केस वापस लेने वाले सांसदों में आरके पटेल और रीता बहुगुणा जोशी शामिल हैं. न्याय विभाग में कई सांसदों के केस वापस लेने की प्रकिया जारी है.
प्रयागराज
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 17, 2023
➡️कई सासंदों के मुकदमे वापस ले रही है सरकार
➡️यूपी सरकार ने कई सांसदों के मुकदमे वापस लिए
➡️इलाहाबाद हाईकोर्ट से वापसी की कई सांसदों को मंजूरी
➡️यूपी सरकार ने डीएम के माध्यम से केस वापस कराए
➡️सांसद आरके पटेल, रीता जोशी के कई केस वापस
➡️न्याय विभाग ने कई और… https://t.co/UqKlD71xCo pic.twitter.com/WeKFYyLxz2
बता दें कि, सांसद आरेक पटेल पर डाकुओं के संरक्षण देने का केस दर्ज था. यूपी सरकार ने सांसद आरके पटेल पर दर्ज सभी केस हटा लिए हैं. इसके अलावा प्रयागराज से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी पर भी दर्ज सभी केस वापस लिए जाएंगे. इसको लेकर न्याय विभाग सभी जरुरी प्रक्रियाओं का पालन कर रहा है.