
एक तरफ सरकार पीएम आवास योजना के अंतर्गत पत्रों को आवास आवंटित कर रही है। सरकार की सरकार की योजनाओं से जरूरतमंदों को लाभ पहुँचा रही है। लेकिन जिम्मेदार अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे हैं। पात्रों की जगह आपत्रो को योजना का लाभ दिया जा रहा है। मामला बस्ती जिले के डूडा का है जहाँ अपात्रों को आवास आवंटित करने के मामले में जाँच में खुलासा हुआ जहाँ आपत्रो को आवास आवंटित कर दिया गया। जाँच के दौरान इस बात की पुष्टि भी हुई जिसके बाद दोनों जेई शशिभूषण व दिनेश के खिलाफ पहले मुकदमा पुरानी बस्ती थाने में पंजीकृत किया गया।
वहीँ लखनऊ कार्यक्रम अधिकारी की रिपोर्ट पर परियोजना अधिकारी उमाशंकर वर्मा के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए उन्हें लखनऊ सूडा कार्यालय सम्बद्ध कर दिया गया,साथ ही क्रिएटिव कंसोर्टियम द्वारा आउटसोर्सिंग पर रखे गए जेई दिनेश चौधरी और शशिभूषण की सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जा रही है।
इस प्रकरण पर ए एसपी द्वारा बताया गया कि पुरानी बस्ती थाने में उमाशंकर पीओ,जेई दिनेश और शशिभूषण के खिलाफ 419,420,467,468,471 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है,इनके द्वारा पीएम आवास योजना में आनिमिता पाई गई थी जिसमे लखनऊ के कार्यक्रम अधिकारी अतुल चौहान की तहरीर पर पुरानी बस्ती थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
वहीँ जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा इस मामले में पीओ और दो जेई के खिलाफ विधिक कार्यवाही की गई है। इस मामले में जो जेई है उनके भी खिलाफ जाँच की जाएगी