UP: बच्चे को डांटने पर पति ने पत्नी को मारी गोली हालत गम्भीर, पुलिस मामले की जांच में जुटी…

पीलीभीत में बच्चे को डांटने को लेकर शुरू हुए मामूली विवाद के बाद पति ने पत्नी को गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया घटना के बाद आनन-फानन में घायल महिला को परिजनों द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है जहां चिकित्सकों ने महिला की हालत को गंभीर बताते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

दरअसल घटना माधोटांडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चंदूपुर गांव की है जहां गांव की रहने वाली 30 वर्षीय रजनी पांडे ने बताया कि शनिवार देर शाम उनका पति आशुतोष पांडे सब्जी लेकर घर वापस आया था महिला ने अपने पति से खाना खाने की बात पूछी तो पति ने खाना खाने से मना कर दिया और छत पर बने कमरे में चले गए जिसके बाद उनका बेटा शैतानी करने लगा जब उन्होंने अपने बेटे को डांटा तो उनका झगड़ा स्वास्थ्य होने लगा जिसके बाद उनका पति आशुतोष पांडे हाथ में लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर आ गया और महिला के गोली मारकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया आरोपी द्वारा चलाई गई गोली महिला के सीने में जा लगी।

घटना के बाद मायके पक्ष के लोग महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने महिला की हालत को गंभीर बताते हुए घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया है वहीं घटना पर जानकारी देते हुए पूरनपुर सीओ वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया घटना की जानकारी मिली है पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button