
गाजियाबाद. गाजियाबाद के लोनी के रूपनगर इलाके में एक निर्माणाधीन फैक्ट्री का लैंटर गिर गया, जिसमें दबने से 2 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 8 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। जिन्हें दिल्ली के एल्ग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक घटना शाम 5:00 बजे की हैं। निर्माणाधीन फैक्ट्री में लेंटर डालने का काम किया जा रहा था तभी अचानक भरभरा कर पूरा लेंटर नीचे गिर गया। जहां पर काम कर रहे मजदूर और ठेकेदार भी इसकी चपेट में आ गए।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और अन्य विभागों के अफसर मौके पर पहुंचे और उन्होंने मजदूरों को बाहर निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। साथ ही मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी भेजी गई है। जो अभी भी पूरे फैक्ट्री परिसर में मलवा हटाने का काम कर रही है। हालांकि अब किसी भी मजदूर के फंसे होने की आशंका नहीं, बावजूद इसके पूरी तरीके से छानबीन की जा रही है।
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री मदन शर्मा नाम के एक शख्स की है जहां पर आज लेंटर डालने का काम किया जा रहा था। घटना के दौरान मलबे में दबने से ठेकेदार शरीफ और मजदूर राजेश की मौत हो गई है जबकि कईयों की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि फैक्ट्री के लेंटर डालने के दौरान कम सरिए का इस्तेमाल किया जाना और कंक्रीट का मटेरियल का बेहतर ना होना है फिलहाल एनडीआरएफ की टीम सर्च ऑपरेशन चलाए हुए हैं।
सीएम योगी ने हादसे का लिया संज्ञान
सीएम योगी ने गाजियाबाद में निर्माणाधीन इमारत में हुए हादसे का संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने दुर्घटना में घायलों का समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। वरिष्ठ अफसरों की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटीं हैं।