शुक्रवार को यूपी के पुलिस महकमे में बड़ी फेरबदल हुई. यूपी में डीजी और एडीजी लेवल के कई अफसरों का तबादला हो गया. कुछ की जिम्मेदारियां बढ़ा दीं गईं तो कुछ अफसरों का विभागीय फेरबदल हुआ. इसी कड़ी में प्रदेश के मौजूदा एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार की जिम्मेदारियों में इजाफा किया गया है.
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर का ओहदा संभालने के साथ अब उन्हें डीजी EOW (इकोनॉमी ओफेंसेज विंग) का भी चार्ज सौंप दिया गया हैं. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के अलावा विजय कुमार को निदेशक सतर्कता का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया. वहीं आनंद कुमार डीजी को-ऑपरेटिव सेल बने हैं.
साथ ही एमके बशाल को डीजी पॉवर कारपोरेशन बना दिया गया है. शुक्रवार को यूपी के पुलिस महकमें में कई बड़े घटनाक्रम हुए. जहां एक तरफ डीजीपी डीएस चौहान सेवानिवृत्त हो गए तो वहीं अब यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी के रुप में आर के विश्वकर्मा नें पदभार ग्रहण किया है.
डीजीपी डीएस चौहान के रिटायरमेंट के बाद यूपी में डीजी और एडीजी लेवल के कई अफसर बदल दिए गए. डीएस चौहान की सेवानिवृत्ति के बाद उत्पन्न रिक्ती को समायोजित करने के लिए ये फैसला लिया गया.
गौर हो कि अभी गुरुवार को ही 1990 बैच के आईपीएस अफसरों का विभागीय पदोन्नति समिती द्वारा मुल्यांकन संपन्न हुआ था. तब यह भी कयास लगाए जा रहे थे कि प्रशांत कुमार को भी डीजीपी पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है. बहरहाल, अभी उनकी जिम्मदारी बढ़ा दी गई है और उन्हें डीजी EOW (इकोनॉमी ओफेंसेज विंग) का भी चार्ज सौंप दिया गया हैं.