लखनऊ- अक्टूबर के महीने में बहुत सारे त्यौहार होते है. प्रदेश में योगी सरकार ने त्यौहार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश को दिए ही है.साथ ही यूपी में बिजली उपभोगताओं को भी बड़ा लाभ मिलने वाला है.
इसी कड़ी में ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने बड़ा बयान दिया है.मंत्री एके शर्मा ने कहा कि यूपी पहला राज्य जहां 5 साल से बिजली दरें नहीं बढ़ी है. यूपी बिजली का सबसे ज्यादा उत्पादन कर रहा है.
योगी सरकार ने त्योहारों के समय तोहफा दिया है.दशहरे-दिवाली पर विद्युत उपभोक्ताओं को तोहफ़ा दिया है.
देय बिजली की टैरिफ दरें अपरिवर्तित रहेंगी.लगातार पांचवें वर्ष सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को तोहफा है. यूपी को समृद्ध, हरित और आधुनिक बनाने हेतु दरे नहीं बढ़ी है. सबसे ज़्यादा यूपी के उपभोक्ताओं को बिजली मिल रही है.
इलेक्ट्रिक व्हीकल की दरों को कम किया गया है.स्मार्ट शहर के साथ-साथ सड़क भी स्मार्ट होगी.CM ग्रीन रोड योजना के तहत 7 सड़कों का भूमि पूजन है.