बरेली. शराब कारोबारी मनोज जायसवाल पर बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने बड़ी कार्यवाही की है। बीडीए वीसी जोगेन्दर सिंह ने बड़ी कार्यवाही की है। शराब व्यवसाई मनोज जायसवाल के 21 डाउन टाउन बार पर बीडीए का बुल्डोजर चला है। बता दें, मनोज जायसवाल 100 करोड़ की टैक्स चोरी में जेल में बंद है।
शासन की सख्ती के बाद शराब कारोबारी मनोज जायसवाल के होटल डाउन टाउन पर बीडीए का बुल्डोजर चला है। शराब व्यवसाई पर बीडीए की सख्त कार्यवाही से शराब कारोबारियों में खलबली मच गई है।
बता दें, शराब कारोबारी मनोज जायसवाल पर करोड़ों रुपए के कर चोरी का आरोप है। 29 जनवरी को शराब माफिया को लखनऊ एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार किया था। वर्तमान में 25 हज़ार का इनामी मनोज जायसवाल व उसका चाचा 50 हज़ार का इनामी अजय जायसवाल सलाखों के पीछे है।