यूपी: जयंत चौधरी ने BJP पर साधा निशाना, बोले- अगर एमएलसी चुनाव कराने के पक्ष में नहीं, तो अपने प्रत्याशियों को सीधे नॉमिनेट कर देना चाहिए…

आज मेरठ पहुंचे राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी एमएलसी चुनाव नामांकन के दौरान हुई घटनाओं को लेकर नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि बुलंदशहर, एटा समेत कई जगह नामांकन स्थल पर हुई घटनाएं लोकतंत्र के लिए दुखदाई है। भाजपा अगर चुनाव कराने के पक्ष में नहीं है तो उसे अपने प्रत्याशियों को सीधे नॉमिनेट कर देना चाहिए।

आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद से हुई मुलाकात को लेकर फिलहाल गठबंधन की संभावनाओं से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर संजीदा नेता है और हमने समाज से जुड़े मुद्दों पर बात की है। यूपी की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में जाने को लेकर जयंत चौधरी ने साफ किया है कि उन्हें शपथ ग्रहण समारोह का इनविटेशन नहीं मिला है, वह नहीं जा रहे हैं. जयंत चौधरी से बात की हमारे संवाददाता नरेंद्र प्रताप ने।

Related Articles

Back to top button