
उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने गुरूवार को कहा कि नवम्बर, 2022 से अब तक 666 बसों की नीलामी हो चुकी है. जिसे परिवहन निगम के बड़े से हटा दिया गया है. उन्होंने बताया कि परिवहन निगम का प्रतिमाह 250 बसें नीलाम करने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि मार्च 2023 तक 1000 से अधिक बसें नीलाम कर दी जाएंगी.
गुरूवार को परिवहन मंत्री ने कहा कि 150 नई बसें परिवहन निगम के बेड़े में आ चुकी हैं. जबकि 775 बसों की बॉडी बन रही है. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इसके अलावा नई बसों को खरीदे जाने की प्रक्रिया भी चल रही है. परिवहन विभाग 650 बस खरीदे जाने के लिए टेंडर कराने की प्रक्रिया पर तेज गति से काम कर रहा है.
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि कुम्भ मेले के दृष्टिगत परिवहन निगम द्वारा और अधिक बसें खरीदी जानी है. उन्होंने बताया कि प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुम्भ में देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं. श्रद्धालुओं की संख्या को दृष्टि में रखते हुए परिवहन निगम अपने यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है. श्रद्धालुओं को आने-जाने में किसी प्रकार की समस्या या बाधा न आये, इसकी तैयारी परिवहन निगम अभी से कर रहा है.