UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting: शाम 5 बजे तक 55 फीसदी तक हुआ मतदान, संभल चल रहा सबसे आगे…

आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के तहत शाम 5 बजे तक 55.13% मतदान हुआ है। इस दौरान संभल में सर्वाधिक 61.10 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

उत्तर प्रदेश के 10 सीटों पर सुबह 7 बजे से जारी मतदान अब समाप्ति की ओर बढ़ चुकी है। इस बीच चुनाव आयोग की तरफ से शाम 5 बजे तक का वोट प्रतिशत जारी कर दिया गया है। आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के तहत शाम 5 बजे तक 55.13% मतदान हुआ है। इस दौरान संभल में सर्वाधिक 61.10 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

चुनाव आयोग के तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार आगरा में 51.13 फीसदी, एटा में 55.72 प्रतिशत, आंवला में 54.73 फीसदी, फतेहपुर सीकरी में  54.93 प्रतिशत, फिरोजाबाद में 56.55 फीसदी, बदायूं में 52.29 फीसदी, बरेली में 54.35 प्रतिशत, मैनपुरी में 55.88 फीसदी, संभल में 61.10 और हाथरस में 53.48 फीसदी वोटिंग हुई है। जबकि 5 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत – 55.13 फीसदी है।

यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर 5 बजे तक वोट प्रतिशत

  • संभल- 61.10 प्रतिशत
  • हाथरस- 53.48 प्रतिशत
  • आगरा- 51.53 प्रतिशत
  • फतेहपुर सीकरी- 54.93 प्रतिशत
  • फिरोजाबाद- 56.55 प्रतिशत
  • मैनपुरी- 55.88 प्रतिशत
  • एटा- 55.72 प्रतिशत
  • बदायूं- 52.29 प्रतिशत
  • आंवला- 54.73 प्रतिशत
  • बरेली- 54.35 प्रतिशत

Related Articles

Back to top button