यूपी के सरकारी अस्पतालों में घटिया दवा सप्लाई पर हंगामा, विटामिन-A के सीरप की शीशी में जम जा रही है दवा

उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन पर आरोप है कि इस संस्था ने प्रदेश के सरकारी अस्पतालों को घटिया दवाएं भेजी. वहीं इसके पीछे जिम्मेदारों ने लाखों का घोटाला किया. अस्पतालों में मेसर्स जेपी इंडस्ट्रीज ने विटामिन-A की दवाएं सप्लाई की थी. बाद में देखा गया कि विटामिन-A के सीरप की शीशी में दवा जम जा रही है.

शनिवार को उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य महकमें से जुड़े बड़े घोटाले की खबर सामने आई. ये घोटाला दवाओं की सप्लाई से जुड़ा हुआ है. यूपी के सरकारी अस्पतालों में घटिया दवा सप्लाई पर हंगामा मचा हुआ है. प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में तमाम जिम्मेदारान के नाक के नीचे विटामिन-A का सीरप घटिया गुणवत्ता वाला पाया गया.

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन पर आरोप है कि इस संस्था ने प्रदेश के सरकारी अस्पतालों को घटिया दवाएं भेजी. वहीं इसके पीछे जिम्मेदारों ने लाखों का घोटाला किया. अस्पतालों में मेसर्स जेपी इंडस्ट्रीज ने विटामिन-A की दवाएं सप्लाई की थी. बाद में देखा गया कि विटामिन-A के सीरप की शीशी में दवा जम जा रही है.

इसके बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया और अपर्णा यू ने पत्र लिखकर पूरे प्रदेश से दवा वापस मांगी. पूरे प्रदेश से विटामिन-A बैच नंबर VPS-18 की लाखों बोतलें वापस मंगाई गईं हैं. दवाओं की खरीद में इस तरह की धांधली स्वास्थ्य महकमें पर एक धब्बे की तरह है. सरकारी अस्पतालों में लाखों गरीब लोग इलाज के लिए जाते हैं. ऐसे में भ्रष्ट अफसरों का ये कृत्य सीधे तौर पर गरीबों के जीवन के साथ खिलवाड़ हैं.

Related Articles

Back to top button
Live TV