UP : अपनी सरकार में विधायक ने दी इस्तीफे की धमकी, कहा- न मिलती है बिजली और न सुनते है अधिकारी

कुशीनगर : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के खड्डा विधानसभा से निषाद पार्टी के विधायक विवेकानंद पांडेय ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए इस्तीफा की धमकी दे दी। बिजली विभाग पर समय से बिजली न देने और जन समस्याओं पर ध्यान न देने का आरोप लगाते हुए निषाद पार्टी के विधायक ने दी इस्तीफे की धमकी।

बुधवार को डीएम एस राजलिंगम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक चल रही थी। जहां पर खड्डा विधानसभा से भाजपा विधायक ने जन समस्याओं पर ध्यान न देने का आरोप लगाया और उन्होंने अपनी ही सरकार में विधायक पद से इस्तीफ़ा देने की बात कही।

दरअसल खड्डा के निषाद पार्टी के विधायक विवेकानंद पांडेय जन समस्याओं पर विशेष ध्यान देते है और विधान क्षेत्र में जनप्रतिनिधि की भूमिका बखूबी निभाते है। इसी कड़ी में विधायक डीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक में शामिल हुए और वहां पर अपनी बात रखते हुए प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा बिजली विभाग समय से बिजली नहीं देता और जन समस्याओं पर प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है। जिससे आहत होकर विधायक विवेकानंद पांडेय ने इस्तीफे की धमकी दे डाली। विधायक के इस्तीफे का अब तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं समर्थकों ने विधायक के इस फैसले पर समर्थन देते हुए स्वागत किया है।

Related Articles

Back to top button