
राजधानी लखनऊ स्थित बाबु बनारसी दास विश्वविद्यालय में शनिवार को तब हड़कंप मच गया जब एक साथ हॉस्टल में रह रही कई छात्राएं एक साथ बीमार हो गई. शुक्रवार देर रात खाना हॉस्टल का खाना खाने के बाद से ही छात्राओं को उल्टियां शुरु हो गईं. जिसके बाद कैंपस में हड़कंप मच गया.
यूनिवर्सिटी में लगभग 70 बच्चे एक साथ बीमार पड़ गए जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. विश्वविद्यालय प्रशासन ने आनन-फानन में अपनी बसों और एंबुलेंस के जरिए सभी छात्राओं को राम मनोहर लोहिया और चंदन अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
हालांकि चिकित्सकों ने छात्राओं के बीमार पड़ने का कारण फूड पॉइजनिंग बताया है. वहीं इस मामले में सीएमओ ने जांच के आदेश दे दिए हैं. बता दें कि इन दिनों फूड पॉइजनिंग बेहद आम समस्या हो चुकी है. मौसम में बदलाव के चलते भी ज्यादातर लोगों की तबीयत फूड पॉइजनिंग के चलते खराब हो रही है. बहरहाल, बीबीडी यूनिवर्सिटी में लगभग 70 बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए हैं, जिनका इलाज जारी है.