UP Nikay Chunav: OBC आयोग जल्द सौंपेगा शासन को रिपोर्ट, जानें यूपी में कब होंगे निकाय चुनाव ?

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव अप्रैल में हो सकते हैं। पिछड़ा वर्ग आयोग इसी महीने शासन को रिपोर्ट सौंप सकता है। पिछड़ा वर्ग आयोग ने 46 जिलों का भ्रमण पूरा किया है। इसी आधार पर रिपोर्ट तैयार करने का काम शुरू है। आयोग जल्द ही शासन को रिपोर्ट सौंपेगा।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव अप्रैल में हो सकते हैं। पिछड़ा वर्ग आयोग इसी महीने शासन को रिपोर्ट सौंप सकता है। पिछड़ा वर्ग आयोग ने 46 जिलों का भ्रमण पूरा किया है। इसी आधार पर रिपोर्ट तैयार करने का काम शुरू है। आयोग जल्द ही शासन को रिपोर्ट सौंपेगा।

पिछड़ा वर्ग आयोग के पास 31 मार्च तक रिपोर्ट देने का समय है। वहीं सूत्रों की मानें तो आयोग ने अपना काम लगभग पूरा कर लिया है। आयोग ने जल्द ही शासन को रिपोर्ट सौंपेगा। जिसके बाद नगर विकास विभाग ओबीसी आयोग से जुड़ी जानकारियों को सुप्रीम कोर्ट को देगा। विभाग सुप्रीम कोर्ट से सीटों का आरक्षण करने और चुनाव कराने की अनुमति मांगेगा। सुप्रीम कोर्ट की अनुमति मिलेगी ही निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

यूपी निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी

यूपी निकाय चुनाव को तैयारी को लेकर भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी है। यूपी निकाय चुनाव की तैयारी में बीजेपी जुटी है। पीएम मोदी और सीएम योगी के कार्यों को लेकर भाजपा जीत का प्लान बना रही है। भाजपा ने अप्रैल महीने में यूपी निकाय चुनाव होने की संभावना जताते हुए तैयारियों में जुट गई है। यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, धर्मपाल सिंह ने तैयारी का एजेंडा सौंपा है। फरवरी,मार्च में बूथ पर मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। पार्टी की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। वार्ड स्तर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button