UP Nikay Chunav Result: अलीगढ़ में सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, एमएलसी के बाद अब मेयर सीट पर बीजेपी का कब्जा

अलीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की 2017 में हुई नगर निकाय चुनाव में हार के बाद अब 2023 में भारतीय जनता पार्टी ने मेयर पद पर जीत हासिल कर वापसी की है

अलीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की 2017 में हुई नगर निकाय चुनाव में हार के बाद अब 2023 में भारतीय जनता पार्टी ने मेयर पद पर जीत हासिल कर वापसी की है,अगर बात करें भारतीय जनता पार्टी के जीते हुए जनप्रतिनिधियों की तो सांसद विधायक जिला पंचायत अध्यक्ष एमएलसी और अब 2023 में भारतीय जनता पार्टी की सीट पर जीत हासिल करने वाले नवनिर्वाचित मेयर प्रशांत सिंहल भी शामिल हो चुके हैं। देखने वाली बात यह होगी क्या भारतीय जनता पार्टी को जिस तरीके से अलीगढ़ की जनता ने बड़ा अमेंडेड किया है और सांसद विधायक एमएलसी और मेयर जिताने के बाद जिले का कितना विकास हो पाता है यह तो आने वाला वक्त ही तय करेगा।

अलीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशी प्रशांत सिंघल ने अपने प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के मेयर प्रत्याशी हाजी जमीर उल्लाह को लगभग 60 हाजर वोटों से पराजित किया है, प्रशांत सिंघल को 193889 वोट मिले, तो वहीं समाजवादी पार्टी के मेयर प्रत्याशी हाजी जमीर उल्लाह को 132987 वोट मिले तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे बहुजन समाज पार्टी के मेयर प्रत्याशी सलमान शायद को 49065 वोट मिले, वही प्रशांत सिंहल ने अपने प्रतिद्वंदी हाजी जमीर उल्लाह को प्रशांत सिंहल ने 60902 वोटों से पराजित किया है। जिला प्रशासन सहायक निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार भट्ट ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अलीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी प्रशांत सिंहल ने जीत हासिल की है उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को लगभग 60 हाजर वोटों से पराजित किया है।

जीते हुए भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी प्रशांत सिंघल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें जनता का प्यार और आशीर्वाद मिला है जिसकी बदौलत आज उन्होंने जीत हासिल की है अब 90 वोटों से जीत कर आए सभी दलों के पार्षदों के साथ मिलकर जिले के विकास पर काम करेंगे जिससे महानगर और जिले का विकास हो सके उन्होंने कहा कि जो भी महानगर के अंदर कमियां हैं उन्हें सुधारने का काम किया जाएगा और पहली ही बोर्ड की बैठक में ऐसे प्रस्ताव पास किए जाएंगे जो जनता से सीधे सरोकार रखते हैं।

Related Articles

Back to top button