
जन्माष्टमी के अवसर पर बांके बिहारी के मंदिर में हुई घटना के बाद एसएसपी अभिषेक यादव एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके बाद उन्होंने मंदिर के प्रशासन को कड़े निर्देश दिए है। हादसे के बाद से प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और जांच की जा रही है। आगे से इस तरह की घटना न हो इसके लिए भी पूरी तरह से सख्ती वर्ती जा रही है।
एसएसपी अभिषेक ने मंदिर प्रशासन को आदेश देते हुए कहा है कि,” चाहे कितना भी बड़ा कोई VIP या अधिकारी हो, एक नम्बर गेट से किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी। श्रद्धालु दर्शन करने के बाद एक नंबर गेट से ही बाहर निकलेंगे। अगर एग्जिट गेट से किसी को प्रवेश की अनुमति दी जाती है। या कोई भी बिना अनुमति के प्रवेश करता है तो वहां ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी पर इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
आज एसएसपी ने बांके बिहारी मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। जिसके बाद उन्होंने कहा कि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कतई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बतादें की जन्माष्टमी के दिन रात में मंदिर परिसर में मची भगदड़ के बाद २ लोगों की मौत की खबर आयी थी। और साथ ही कई लोग घायल भी हो गए थे। जिसके बाद से प्रशासन दोबारा से इस तरह की कोई भी भूल को मौका नहीं देना चाहता है।