UP: जनता को मिलेगी बड़ी सौगात, जल्द लखनऊ से नैमिष के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा

सीएम योगी नें अपनें आवास से गुरुवार को लखनऊ और कानपुर के लिए 42 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई.इस दौरान उन्होनें कई बातें कहीं. एक तरफ इस सेवा को समर्पित करते हुए सीएम बताया कि पर्यावरण को बचानें के लिए इन बसों के चलनें से काफी राहत मिलेगी.

डेस्क: सीएम योगी नें अपनें आवास से गुरुवार को लखनऊ और कानपुर के लिए 42 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई.इस दौरान उन्होनें कई बातें कहीं. एक तरफ इस सेवा को समर्पित करते हुए सीएम बताया कि पर्यावरण को बचानें के लिए इन बसों के चलनें से काफी राहत मिलेगी. इसी के साथ सीएम नें कई और विषयों पर चर्चा की. इसी कड़ी में सीएम नें भारत के वैदिक ज्ञान की धरोहर मिषारण्य को लेकर भी कई बातें कहीं. नैमिषारण्य के महत्व को बताते हुए सीएम योगी नें कहा कि नैमिष भारत की वैदिक और पौराणिक ज्ञान की आधार भूमि है. श्रवण परम्परा से वैदिक ज्ञान को लिपिबद्ध करने का श्रेय नैमिषारण्य को जाता है. नैमिष भारत के वैदिक ज्ञान की वह धरोहर है जो मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करती है. उन्होंने कहा कि नैमिष के महात्म्य को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर कुछ इलेक्ट्रिक बसें हम लखनऊ से नैमिष के लिए चलाएंगे. उन्होंने कहा कि इसके अलावा बहुत जल्द ही हम लोग लखनऊ से नैमिष के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा भी उपलब्ध करवाएंगे.

इसी के साथ सीएम नें स्वच्छ भारत मिशन को लेकर भी कई बातें कहीं. सीएम नें कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुरूप 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन प्रारम्भ हुआ. उस समय उत्तर प्रदेश के लिए इस लक्ष्य को प्राप्त कर पाना दूर की कौड़ी थी, लेकिन आज यह सपना साकार हुआ है. देश के नगर निकाय स्वच्छ दिखाई दे रहे हैं. देश के नगर निकाय स्वच्छ दिखाई दे रहे हैं.

सरकार की महत्कांक्षी योजना हर गरीब को घर को लेकर सीएम नें सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया. सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विगत पांच वर्ष में नगरीय क्षेत्रों में 17 लाख गरीबों को घर देने में सरकार सफल रही है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार नें लगभग 9 लाख शौचालय उपलब्ध करवाया है. उन्होंने कहा कि आज जब भी कोई उत्तर प्रदेश में आता है और लखनऊ, कानपुर या फिर पौराणिक नगरी वाराणसी जाता है तो एक बात जरुर बोलता है शहर साफ और सुंदर है. सुंदरता का मानक स्वछता है और साफ सफाई होती है तो लोग उसकी चर्चा भी करते हैं.

कॉमन मैन करे सराहना तो सही दिशा में बढ़ रहे आगे

सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर के अपने दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि जब मैं वहां गया और आम लोगों से पूछा कि क्या इलेक्ट्रिक बसें ठीक चल रहीं हैं तो लोगों ने सराहना करते हुए कहा कि हां ये बहुत अच्छी सुविधा है. लोग और बसों के संचालन की मांग करने लगे. जब कॉमन मैन आपके कार्यों की सराहना करने लगे तो समझ जाइए की आप सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button
Live TV