
कानपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर से सवाल उठ रहे है. कानपुर पुलिस पर कानपुर जेल से बंदी को हैलट अस्पताल इलाज के लिए लाया गया था इस दौरान सुरक्षा में लगे कर्मी बंदी को ऐसो आराम कराते दिखे. कानपुर में सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद हड़कंप मच गया. जिसके बाद आनन-फानन में उच्च अधिकारियों ने विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं.
बंदियों को अस्पताल या फिर न्यायालय ले जाने की एक प्रक्रिया होती है। लेकिन इस प्रक्रिया में कई बार खेल हो जाते हैं। कानपुर से जो वीडियो सामने आया है उसके बाद एक बार फिर से सवाल उठ खड़े हुए हैं कि जेल के सुरक्षाकर्मी और पुलिसकर्मी बंदियों को कुछ लाभ लेकर रास्ते में वो सुविधाएं देते हैं जो नियमों के विरुद्ध है.
दरअसल कानपुर में बंदियों से हमदर्दी दिखाने का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एंबुलेंस से बंदी को भ्रमण कराया गया, नाश्ता कराया गया और धूम्रपान भी करवाया जा रहा है. दरअसल जेल से अस्पताल की एंबुलेंस से हैलट अस्पताल लाए गए बंदियों को स्वरूप नगर इलाके में बाकायदा नाश्ता पानी करवाया गया.
अस्पताल से जेल ले जाने के बीच में स्वरूप नगर में जेल के सिपाही सूरजपाल संजीव और पुलिस लाइन के सिपाही संदीप और अभय ने मुलजिम प्रकाश और यासीन को बाकायदा गाड़ी रुकवाकर उनके मन मुताबिक खाना पीना करवाया. जिसका वीडियो वायरल हो गए. इसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए है.
हालांकि पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि इसमें जेल का स्टाफ भी शामिल है इसलिए कार्यवाही जेल प्रशासन की तरफ से की जाएगी. लेकिन पुलिस लाइन में तैनात दो सिपाही भी इस कार्यवाही में शामिल थे. इसलिए उन पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है. जेल प्रशासन फिलहाल कुछ भी बोलने को तैयार नहीं लेकिन मामला सामने आने के बाद हड़कंप की स्थिति जरूर है.