UP: महिला से अभद्रता के आरोपी श्रीकांत त्यागी ने ओमैक्स सोसायटी में भेजे गुंडे, सांसद ने लगाई पुलिस को फटकार

ओमैक्स सिटी नोएडा में रविवार को एक बार फिर बबाल हो गया, जब महिला से अभद्रता करने वाले आरोपी श्रीकांत त्यागी ने सोसायटी में कुछ गुंडे भेजकर वहां महिला और अन्य लोगों डराने प्रयास किया....

ओमैक्स सिटी नोएडा में रविवार को एक बार फिर बबाल हो गया, जब महिला से अभद्रता करने वाले आरोपी श्रीकांत त्यागी ने सोसायटी में कुछ गुंडे भेजकर वहां महिला और अन्य लोगों डराने प्रयास किया। गुंडे महिला का पता पूछ रहे थे जिससे की स्थानीय लोगों ने विरोध किया की अनजान लोग सोसाइटी कैसे आये।

मामले को तूल पकड़ता देख मौके पर पहुंचे स्थानीय सांसद महेश शर्मा की पुलिस से तीखी झड़प हुई। सांसद महेश शर्मा ने कहा कि जिम्मेदार अधिकारी को तुरंत सस्पेंड किया जायेगा। इस सारे घटना की शिकायत मैं सीएम योगी से करूंगा। उन्होंने नोएडा पुलिस को नाकाबिल बताया है।

सांसद महेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज जो कुछ हुआ उसके लिए मैं शर्मिंदा हूँ। आगे उन्होंने कहा कि जिन पुलिस वालों ने मामले में ढील बर्ती है, उनके खिलाफ एक्शन होगा। मैं सीएम योगी और गृह मंत्रालय से इस बारे में शिकायत करूंगा। मैं जनता की इस लड़ाई में, उनके साथ हूं।

स्थानीय लोगों और सोसायटी के लोगों का कहना है कि श्रीकांत त्यागी द्वारा 15 गुंडे भेजे गए थे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की पुलिस के अधिकारीयों ने उन्हें भागने में मदद की है। उन्हें गिरफ्तार नहीं किया। मौके पर उमड़े आक्रोशित लोगो ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। जबकि पुलिस का कहना है कि सोसायटी में घुसे लोगों में से छह लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।अन्य लोगों की भी शिनाख्त और तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button