UP: चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले को लेकर लखनऊ की CBI टीम की छापेमारी से हड़कंप

चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां ऑनलाइन चाईल्ड पोर्नोग्राफी मामले को लेकर CBI ने जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में स्थिति पटेल नगर मुहल्ले में एक युवक के घर छापेमारी की। CBI के छापेमारी से इलाके में चर्चा का विषय बना रहा। हलांकि इस दौरान सीबीआई टीम ने मीडिया से दूरी बनाकर रखा और सीबीआई के अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां ऑनलाइन चाईल्ड पोर्नोग्राफी मामले को लेकर CBI ने जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में स्थिति पटेल नगर मुहल्ले में एक युवक के घर छापेमारी की। CBI के छापेमारी से इलाके में चर्चा का विषय बना रहा। हलांकि इस दौरान सीबीआई टीम ने मीडिया से दूरी बनाकर रखा और सीबीआई के अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

जानकारी के अनुसार मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर स्थित एक युवक के घर में अचानक लखनऊ सीबीआई की छापेमारी से इलाके में खलबली मच गई। सीबीआई देश के 14 राज्यों में और यूटी 76 लोकेशन पर एक साथ सर्च ऑपरेशन चला रही है। यह सर्च ऑपरेशन ऑनलाइन चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लेकर की जा रही है।

उसी क्रम में लखनऊ की सीबीआई की एक टीम ने चंदौली में भी छापेमारी की थी। इस दौरान घंटों चली सीबीआई की सर्च में टीम ने युवक की मोबाइल और चार्जर को जप्त कर लिया है। सीबीआई आठ सदस्यों की टीम छापेमारी में शामिल थी।

Related Articles

Back to top button