UP: जमीन पर कब्जा करने को लेकर दबंगों ने की मारपीट और फायरिंग, मचा हड़कंप

मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के मझोला थाना इलाके के गगन वाली मैनाठेर में उस समय हड़कंप मच गया जब जमीन के विवाद के चलते दबंगों ने फायरिंग और मारपीट करना शुरू कर दिया इलाके में फायरिंग और मारपीट होने से हड़कंप मच गया। फायरिंग और मारपीट में कई लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां डॉक्टरों द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है।

मुरादाबाद जनपद के मझोला थाना इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब दबंगों द्वारा जमीन के कब्जे करने को लेकर फायरिंग और मारपीट करना शुरू कर दी मारपीट और फायरिंग की घटना में कई लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में लेकर जाया गया घायलों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है,वहीं जब इस घटना के बारे में पीड़ित से जनाकारी की गई,तो पीड़ित द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया दबंग द्वारा जगह पर कब्जा करना को मारपीट और फायरिंग की गई, जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं।

वहीं पुलिस विभाग में घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया आनन-फानन में क्षेत्र अधिकारी सिविल लाइन इंदु सिद्धार्थ मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया पीड़ित की तहरीर लेकर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button