UP: संदिग्ध हालत में मिला छात्र का शव, परिजन ने पुलिस पर लागाया गंभीर आरोप…

रायबरेली जिले के मिलएरिया थाना क्षेत्र के आईटीआई स्थित कौशल विकास केंद्र में उस समय हड़कंप मच गया जब कैम्पस के अंदर बने हॉस्टल में एक छात्र का संदिग्ध परस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता शव पाया गया, शव की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही मृतक छात्र के परिजन ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जाहिर की है।

दरअसल लखनऊ के रहने वाला छात्र हर्ष सिंह रायबरेली शहर के आईटीआई स्थित कौशल विकास केंद्र में तीन माह का कोर्स कर रहा था बताया जा रहा है कि एक माह पूर्व ही वह रायबरेली आया था और कौशल विकास केंद्र में तीन माह का कोर्स कर रहा था और उसी कैम्पस में बने हॉस्टल में रह रहा था। ऐसा क्या कारण हुआ कि उसने आत्महत्या की या फिर उसकी हत्या की गई है यह अभी तक कोई समझ नही पाया।

फिलहाल पुलिस को हॉस्टल में शव मिलने की सूचना मिली थी जिस ओर वह मौके पर पहुँची और कमरे में फांसी के फंदे के सहारे लटक रहे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मानले की तहकीकात में जुट गई है वही मृतक के परिजनो हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए है।

Related Articles

Back to top button