यूपी टी20 लीग 2024 आखिरी चरण में है। शनिवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले में मेरठ मावेरिक्स के सामने कानपुर सुपरस्टार्स खेलेंगे। गुरुवार को समीर रिजवी की कानपुर सुपरस्टार्स जैसे तैसे या कहें बारिश की मेहरवानी से फाइनल तक पहुंच गई है। पूरे टूर्नामेंट में लड़खड़ाने वाले प्रदर्शन करने वाली कानपुर की टीम ने प्ले ऑफ मुकाबलों में शानदार खेल दिखाया। बात करें कप्तान रिजवी के प्रदर्शन की तो वह भी ठीकठाक रहा।
फाइनल में कानपुर की टीम को रिंकू सिंह की कप्तानी वाली मेरठ मेवारिक्स चुनौती देगी। पूरे टूर्नामेंट में मेरठ की टीम बहुत ही मजबूत रही है। इस टीम ने सिर्फ दो ही मुकाबले हारे हैं अन्य सभी में जीत दर्ज की है। रिंकू सिंह ने भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। इन दोनो टीमों के बीच यूपी टी20 लीग 2024 का फाइनल मुकाबला 14 सितंबर, शनिवार को खेला जाएगा।
8 गेंद – 15 रनों में तय हुआ पूरा मुकाबला
गौरतलब है कि गुरुवार को यूपी टी20 लीग 2024 का क्वालीफायर-2 मैच कानपुर सुपरस्टार्स और लखनऊ फाल्कंस के बीच खेला जाना था। जीतने वाली टीम को फाइनल में जगह मिलती। लेकिन बारिश के ये खेल कराना संभव नही हो सका। इस स्थिति में 20-20 ओवर का मैच महज 8 गेंदों में ही खत्म हो गया। जिसमें लखनऊ फाल्कंस ने 5 और कानपुर सुपरस्टार्स ने 3 गेंद खेली। दरअसल बारिश ने रुकने के कारण सुपर ओवर से मुकाबले का नतीजा तय किया गया।
सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 गेंदों पर 7 रन बनाए, और 2 विकेट भी गंवा दिए। कानपुर सुपरस्टार्स ने 3 तीन गेंदों में लक्ष्य हासिल करके मैच जीतकर अपनी जगह पक्की कर ली। इस मैच में 8 गेंदों में कुल 15 रन बनाए गए।