मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में चोरों का आतंक देखने को मिला है। मुरादाबाद के थाना कांठ क्षेत्र स्थित गांव जमनिया खुर्द से जहां बीती रात चोरों ने सरहद पर पहरा दे रहे फौजी के परिवार एवं भाजपा के मंडल अध्यक्ष के घर से लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है, सुबह जब परिजन नींद से जागे तो दरवाजे खुले देख पैरों तले जमीन निकल खिसक गई, क्योंकि घर में सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था।
मुरादाबाद के थाना कांठ क्षेत्र के गांव जमानिया खुर्द की दिखा रहे हैं जहां भाजपा के वर्तमान मंडल उपध्यक्ष व पूर्व प्रधान जयपाल सिंह के घर बीती रात चोरों ने 23 तोले सोना 1 किलो चांदी व एक लाख नो हजार रुपये नगद ले फरार हो गए। दूसरी ओर पड़ोस में अनिल पुत्र रघुवीर का परिवार रहता है अनिल भारतीय सेना में लेह लद्दाख में पोस्टेड है घर पर उनकी पत्नी संयोगिता अकेली थी चोरों ने उसके घर से भी बीती रात 6 तोले सोना 15 हजार नगद चोरी कर फरार हो गये।
मौके पर पहुंचे भाजपा के पूर्व विधायक राजेश कुमार चुन्नू ने आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस जल्द चोरी की घटना का खुलासा करेगी, यह पूछने पर कि भाजपा सरकार में यदि भाजपाई ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसे सुरक्षित होगी तो उन्होंने कहा की वाकई यह हमारे लिए शर्म की बात है कि हमारी सरकार रहते हुए इस तरह की घटना हो रही है, वैसे हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और अपराधी व अपराध को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। एसपी देहात विद्यासागर मिश्र का कहना है कि बहुत जल्द चोरों को पकड़ घटना का खुलासा किया जाएगा।