UP : डांट का युवक ने लिया ऐसा बदला, दे दी गोरखनाथ मंदिर को उड़ाने की धमकी, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा !

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में बम लेकर आतंकी घुसने की फर्जी सूचना देने वाले युवक को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पुलिस पूछताक्ष में आरोपी ने अजीबो-गरीब बयां दिया है। उसने बताया कि वह बाइक लेकर जा रहा था, इस दौरान यातायात नियम तोड़ने पर पुलिसकर्मी ने डांटा था। पुलिसकर्मी द्वारा डांटे जाने के बाद पुलिस को परेशान करने के लिए इसने फर्जी बम की सूचना दी है।

फर्जी सूचना देने वाले युवक की पहचान बिहार के वैशाली जिले के धर्मपुर की हुयी है। वह अपने पिता के साथ मंदिर के परिसर में किराए पर रह रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस भी मिला है। इस आधार पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करने, फर्जी सूचना देने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

प्रभारी निरीक्षक कैंट शशिभूषण राय ने मिडिया को बयां देते हुए कहा कि रविवार को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी के दौरान ही पुलिस कंट्रोल में बम लेकर आतंकी घुसने की सूचना मिली थी। फ़ोन करने वाला बताया कि मंदिर के अंदर चार लोग काला कपड़ा पहने घुसे हैऔर वह मंदिर के अंदर विस्फोट करने की फ़िराक में है।

वहीं जब पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर जांच की गई तो पता चला कि कुर्बान अली निवासी गोलघर ने फोन किया था। उस पते पर जाने पर वहां पर कुर्बान अली नाम का कोई शख्स नहीं मिला। उधर, एसओजी टीम ने आरोपी कुर्बान अली को दबोच लिया। पूछताछ में उसने बताया कि बिहार का आधार कार्ड होने की वजह से उसे कमरा और सिम कार्ड नहीं मिल रहा था, इस वजह से उसने फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बनाया था।

Related Articles

Back to top button
Opatrnost v tento deň: cirkevný