यूपी: पॉलिसी के 15 लाख हड़पने के लिए, पति ने दोस्तों के साथ मिलकर रची पत्नी की हत्या की साजिश…

हाथरस, गोली मारकर की गई महिला की हत्या का एसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में थाना पुलिस टीम द्वारा चौकाने वाला खुलासा किया गया है, पत्नी की बीमा पॉलिसी के 15 लाख रुपये और विरोधियों को हत्या में फ़साने और को लेकर पति ने दोस्तों के साथ मिलकर रची पत्नी की हत्या की साजिश, और योजनाबद्ध तरीके से पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 27 जनवरी को गोली मारकर हत्या कर दी और आरोप विरोधियों पर डाल दिया, पुलिस टीमों द्वारा की गई जांच में थाना पुलिस ने हत्यारे पति और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं फरार अन्य एक आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

बताते चले बीती 27 जनवरी 2022 को थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के नवीपुर बंबा पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा पति पत्नी को गोली मार गई थी, जिसमें पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई थी जबकि पति घायल हो गया था, इस संबंध महिला के ससुरालीजनों ने पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में अपने विरोधियों के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज कराया, पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया।

पुलिस गिरफ्तार में आये अभियुक्तों से जब पूछताछ की गई तो जुर्म का इकबाल करते हुए अभियुक्त दिनेश उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहता था इस लालच में उसने नहना गौतम उर्फ देवेंद्र कुमार पुत्र रामजस गौतम निवासी ग्राम जरीपुरा थाना सहपऊ एवं विष्णु सिंह उर्फ शिवम उर्फ फौजी पुत्र धर्म सिंह निवासी मुर्किया जनपद आगरा को सादाबाद क्षेत्र में जमीन खरीदने को लेकर 6.5 लाख रुपये दिये थे।

जिसको नहना व विष्णु उर्फ शिवम उपरोक्त दोगुना करके वापस करने वाले थे । कुछ दिन उपरान्त ही नहना व विष्णु उर्फ शिवम उपरोक्त रुपये देने में टालमटोल करने लगे और धमकी देने लगे कि तुम्हारे पैसे नही देंगे और न ही जमीन मिलेगी और तुमको जान से मार भी देगे । जिससे वह अपने रुपयो को लेकर काफी परेशान रहने लगा और नहना और विष्णु उर्फ शिवम से रंजिश मानने लगा और कैसे भी करके अपने पैसे निकालने के लिये सोचने लगा ।

अभियुक्त दिनेश उपरोक्त के कथनानुसार उसने यह रुपये अपनी पत्नी के जेवर गिरवी रखकर दिये थे जिसके लिये उसका घर में पत्नी से झगड़े भी होने लगे थे जिसकी वजह से वो काफ़ी तनाव में रहने लगा था । इसके उपरांत अभियुक्त दिनेश उपरोक्त ने अपने साथी मनोज एलानी को पूरी बात बताई तो मनोज एलानी उपरोक्त ने अपने दोस्त रियाज से मिलाया और नहना व विष्णु उर्फ शिवम उपरोक्त को झूठा केस बनाकर फंसा देने की योजना बनाई । तथा अभियुक्त रियाज को भी पैसे की बहुत जरूरत थी।

जिसके लिये रियाज की जमीन दिनेश के पास 90,000 रुपये में गिरवी भी रखा दी थी जिसका एग्रीमेंट (बरामद) भी कराया गया। जिसके उपरान्त अभियुक्त/मजरूब दिनेश उपरोक्त द्वारा अपने सह अभियुक्त रियाज एवं मनोज एलानी के साथ मिलकर अपने रुपये वापस पाने के लिये नहना व विष्णु उर्फ शिवम उपरोक्त को झूठे केस में फंसाने के लिए पूरी योजना बनाई थी ।

घटना कारित करने के एवज में दिनेश ने सहभियुक्त रियाज को कहा था कि वो उसका गिरवी रखा मकान छोड़ देगा तथा गंगा धाम कालोनी में एक प्लाट व दो लाख रुपये भी देगा । तथा दिनेश ने मनोज उर्फ एलानी को 80 हजार रुपये व करीब 35 हजार रुपये रियाज को एडवांस दे भी दिये थे । साथ ही करीब दो माह पूर्व अभियुक्त दिनेश ने अपनी पत्नी के नाम एलआईसी का 15 लाख का जीवन बीमा भी करवा लिया था ।

जिसके उपरान्त दिनांक 27.01.2022 को योजनाबद्ध तरीके से अभियुक्त दिनेश अपनी पत्नी भावना को साथ लेकर मन्दिर गया जहाँ पर रास्ते में अभियुक्त रियाज़ पहले से खड़ा था। उसने योजना के मुताबिक पता पूछने के बहाने भावना के करीब जाकर उसकी गोली मारकर उसकी हत्या करा दी थी तथा दिनेश के कहने पर उसके कूल्हे पर गोली मारकर घायल कर दिया और वहां से भाग गया।

Related Articles

Back to top button