
उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमे में उस समय हड़कंप मच गया जब एक साथ 15 IPS अधिकारियों के तबादले कर दिए गए. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आये दिन अपने फैसलों से चौंका देती है. रविवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ. रविवार दोपहर उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी से जुडी बड़ी खबर सामने आई. जहां पुलिस महकमें के 15 IPS अधिकारियों का एक साथ तबादला कर दिया गया.

चाहें वह कानून व्यवस्था का मुद्दा हो या लोक प्रशासन को पारदर्शी और जनसरोकारी बनाने का, प्रदेश की योगी सरकार ने अपनी तबादला नीति को डेली रूटीन का हिस्सा बनाया है. लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश कर रही योगी सरकार के सशक्त तबादला नीति का ही परिणाम है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था और लोक प्रशासनिक व्यवस्था दूसरे राज्यों के लिए एक सुशासन का उदहारण है.

प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य में कानून व्यवस्था और प्रशासनिक सुधारों के लिए आये दिन प्रतिबद्धता जाहिर करती है. राज्य सरकार की तबादला नीति का भी इस दिशा में बेहद अहम योगदान है. बहरहाल, रविवार दोपहर शासन के इस फैसले ने सबकों चौंका दिया और एक साथ 15 IPS अफसरों के ताबड़तोड़ तबादलों से यूपी की ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप मच गया.
इन अफसरों के हुए तबादले
- एन रविंदर ADG पुलिस मुख्यालय बनाए गए
- डीजीपी के जीएसओ का भी चार्ज रविंदर को
- अमित चंद्रा एडीजी पीटीसी मुरादाबाद बनाए गए
- रामलाल वर्मा आईजी ईओडब्ल्यू बनाए गए
- अनिल कुमार आईजी पीएसी पूर्वी जोन बने
- रामकृष्ण भरद्वाज प्रमोशन के बाद बस्ती के IG
- रविंद्र गौड़ गोरखपुर जोन में IG पद पर प्रमोट
- सुभाष दुबे भी प्रमोशन के बाद आईजी ट्रैफिक
- अखिलेश कुमार IG आजमगढ़ पद पर प्रमोट
- केशव चौधरी एडिश्नल सीपी आगरा पर प्रमोट
- अनीस अंसारी भी आईजी पद पर प्रमोट हुए
- चनप्पा भी वाराणसी में एडिश्नल सीपी पर प्रमोट
- दिनेश कुमार पी ACP गाजियाबाद पद पर प्रमोट
- ब्रजेश कुमार मिश्रा एसपी पीटीएस सुल्तानपुर बने
- बबलू कुमार डीआईजी एंटी करप्शन बनाए गए
- आशुतोष शुक्ला एसपी रेलवे मुरादाबाद बने