UP: कोविड के दौरान अनाथ हुई थी जुड़वा बहनें, अब इंटरमीडिएट परीक्षा में आईं अव्वल, डीएम ने दिया उपहार तो दोनों बहनों के खिले चेहरे

देवरिया जिले में डीएम जे.पी.सिंह की दरियादिली देखने को मिली। जहां कोरोना काल के दौरान अनाथ हो चुकी दो जुड़वा बहनों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण की है।

देवरिया. देवरिया जिले में डीएम जे.पी.सिंह की दरियादिली देखने को मिली। जहां कोरोना काल के दौरान अनाथ हो चुकी दो जुड़वा बहनों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण की है। जिसके बाद डीएम जेपी सिंह ने दोनों बहनों को कई गिफ्ट देकर उनका हौसला बढ़ाया है और उन्हें आगे की अच्छी पढ़ाई करने के लिए एक स्कूटी देने का भी वादा किया।

दरअसल रिद्धि और सिद्धि पांडे कक्षा 12वीं की छात्रा थी और कोविड काल के दौरान इनके माता-पिता की मृत्यु हो गई। इनका जीवन काफी कस्ट से गुजर रहा था सीमित संसाधनों में इन बहनों ने आज इंटरमीडिएट की परीक्षा में 75% से अधिक अंक पाकर जिले में अपना नाम रोशन किया। जब यह बात डीएम को पता चली तो बकाया इनको अपने चेंबर में बुलाया और कई प्रकार के गिफ्ट दिया। यह जुड़वा छात्रा उर्मिला विद्या मंदिर फुलवरिया की छात्रा थी।

डीएम ने कहा कि सीमित संसाधनों में इन दोनों बहनों ने जिले का नाम रोशन किया है जो कई छात्राओं के लिए उम्मीद की किरण है। वहीं दोनों जुड़वा बहनों ने डीएम को धन्यवाद देते हुए कहा कि डीएम अंकल जब से इस जनपद में आए हैं हमारा काफी ख्याल रखते हैं। हमारी हर जरूरतमंद चीजों को पूरा करते हैं होली दिवाली हर त्यौहार पर हमें उपहार भी देते हैं। हम पढ़ाई करके डीएम अंकल की तरह बनना चाहते हैं। वहीं डीएम ने इन बच्चियों को आगे की पढ़ाई के लिए अच्छे से अच्छे स्कूल में एडमिशन कराने का भी दावा किया है।

Related Articles

Back to top button