NGT की जांच में बड़ा खुलासा- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बेच दिए तालाब, कहीं बना दी सड़क तो कहीं धार्मिक स्थल

NGT की जांच में कई और खुलासे सामने आए जिसने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली की सच्चाई को उजागर करके रख दिए. राष्ट्रीय हरित ट्रिब्यूनल की जांच में ये भी पाया गया कि ग्रेटर नोएडा के अंतर्गत मौजूद 245 तालाबों में से 27 पर अवैध कब्जा पाया गया है.

गुरूवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से जुड़ा बड़ा खुलासा सामने आया. जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएड प्राधिकरण ने तालाबों को बेंच दिया और उसके जगह पर कहीं सड़कें तो कहीं धार्मिक स्थल बना दिए. इस खेल का खुलासा तब हुआ जब राष्ट्रीय हरित ट्रिब्यूनल ने इसकी जांच और सर्वे किया. इस सर्वे और जांच के बाद पता चला कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के नक्शे से तालाब ही गायब कर दिए गए है.

NGT की जांच में कई और खुलासे सामने आए जिसने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली की सच्चाई को उजागर करके रख दिए. राष्ट्रीय हरित ट्रिब्यूनल की जांच में ये भी पाया गया कि ग्रेटर नोएडा के अंतर्गत मौजूद 245 तालाबों में से 27 पर अवैध कब्जा पाया गया है. तालाबों पर किसी भी तरह का निर्माण कार्य प्रतिबंधित है. लेकिन 245 में से 27 तालाबों पर अवैध अतिक्रमण है ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अफसर आंखे मूंदें हुए हैं.

प्राधिकरण और आम लोगों ने ग्रेटर नोएडा इलाके में मौजूद तालाबों पर अवैध अतिक्रमण कर पाट दिया है. बहरहाल, SDM सदर की जांच में ये बड़ा खुलासा हुआ है. जांच की इसी कड़ी में SDM सदर अपनी रिपोर्ट अब NGT को सौंपेंगे. अब देखना होगा कि रिपोर्ट मिलने के बाद जिम्मेदारों के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है.

Related Articles

Back to top button