विमान के टॉयलेट में मिला करोड़ों का सोना, जांच में जुटी कस्टम विभाग की टीम

वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर शारजाह से पहुंचे इंडिया का विमान आईएक्स-184 में मिले सोने को लेकर अधिकारियों ने बताया कि विमान के आने के पश्चात विमान के यात्रियों की चेकिंग की गई. इसके साथ ही विमान के यात्रियों के समान की भी चेकिंग किया गया, लेकिन किसी भी यात्री के पास से कोई संदिग्ध सामग्री नही मिला.

(रिपोर्ट- नीरज जयसवाल)

वाराणसी. लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शारजाह से आए विमान के टॉयलेट में कस्टम विभाग को करोड़ों रुपए का सोना बरामद हुआ है. रूटीन चेकिंग के दौरान विमान के टॉयलेट में सोना मिलने की खबर से हड़कंप मचा हुआ है. विमान में सोना किसने छुपाकर रखा था, फिलहाल इसकी जानकारी नही हो पाई है. कस्टम विभाग की टीम ने टॉयलेट में मिले सोने को अपने कब्जे में लेकर जांच कर रह रही है.

टॉयलेट में छुपाकर रखा गया था विदेशी सोने के 16 बिस्किट

वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर शारजाह से पहुंचे इंडिया का विमान आईएक्स-184 में मिले सोने को लेकर अधिकारियों ने बताया कि विमान के आने के पश्चात विमान के यात्रियों की चेकिंग की गई. इसके साथ ही विमान के यात्रियों के समान की भी चेकिंग किया गया, लेकिन किसी भी यात्री के पास से कोई संदिग्ध सामग्री नही मिला. वही जब रूटीन चेकिंग के दौरान विमान के टॉयलेट में चेक किया गया, तो काले प्लास्टिक में 16 सोने के विदेशी बिस्किट मिले है.

करोड़ों रुपए कीमती है टॉयलेट में बरामद विदेशी सोना

जानकारी के अनुसार विमान के टॉयलेट में मिले 1866.100 ग्राम सोने के 16 बिस्किट्स की कीमत करीब 1.125 करोड़ रुपए है. वही इस पूरे मामले को लेकर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने विमान के स्टॉफ और क्रू मेंबर से पूछताछ किया. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी पता लगाने की कोशिश किया जा रहा है कि आखिर विमान के टॉयलेट में करोड़ों रुपए कीमती विदेशी सोने को किसने छुपाकर रखा था.

Related Articles

Back to top button