UP: पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में परिवर्तित, लखनऊ समेत 20 जिलों में बारिश का अलर्ट

गरज चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने तथा मध्यम वर्षा होने की चेतावनी जारी की है।

उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ है । शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने के साथ ही 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चली। राजधानी लखनऊ में भी रात से कुछ जगहों पर रुक-रुक कर बारिश हुई।

राजधानी में मौसम का मिजाज बदल गया है। बारिश ने वातावरण में ठंडक बढ़ा दी है। हल्की बारिश के साथ बिजली भी कड़की है। शहर के कई हिस्सों में हुई रिमझिम बारिश।

बारिश के साथ ठंड ने दस्तक दे दी है। अचानक हुई इस बारिश से ठंडक में इजाफा होने के साथ ही प्रदूषण कम होने में सहायता मिली है। पिछले दिनों राजधानी लखनऊ सहित एनसीआर के कुछ इलाकों में एक्यूआई स्तर काफी बढ़ गया था ।

इन जिलों में बारिश की चेतावनी

मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, अयोध्या, बस्ती, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी में गरज चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने तथा मध्यम वर्षा होने की चेतावनी जारी की है।

Related Articles

Back to top button