लखनऊ. हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट पर योगी सरकार बेहद सख्त नजर आ रही है। FSDA की टीम ने सहारा मॉल में छापा मारा है। FSDA की टीम हलाल प्रोडक्ट चेक करने पहुंची। हलाल प्रोडक्ट सामग्रियों में प्रतिबंध के बाद कानपुर,अलीगढ़, हमीरपुर समेत कई जिलों में छापेमारी जारी है। बता दें, FSDA ने हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट पर बैन लगाया है। हलाल ट्रस्ट ने सरकार के फैसले के खिलाफ कोर्ट जाएगा। हलाल ट्रस्ट के सीईओ नियाज अहमद ने कहा यूपी सरकार का फैसला गलत कोर्ट जाएंगे।
हलाल प्रोडक्ट सामग्रियों पर योगी सरकार की सख्ती दिखने लगी है। FSDA की टीम ने सहारा मॉल में छापा मारा। FSDA की टीम हलाल प्रोडक्ट से जुड़ी खाद्य सामग्री,कोल्ड ड्रिंक्स अन्य आइटम की जांच कर रही है। हज़रतगंज थाने में 8 कंपनियों पर मुकदमा दर्ज है। FSDA ने हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट पर बैन लगाया है। वहीं हलाल ट्रस्ट सरकार के फैसले को चुनौती देगा। हलाल ट्रस्ट के सीईओ नियाज अहमद ने कहा सरकार के फैसले के खिलाफ कोर्ट जाएंगे। यूपी सरकार का फैसला गलत कोर्ट जाएंगे।
लखनऊ- हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट पर योगी सरकार की सख्ती, FSDA की टीम ने सहारा मॉल में मारा छापा
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) November 20, 2023
➡FSDA की टीम हलाल प्रोडक्ट चेक करने पहुंची
➡स्मार्ट बाज़ार में हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट की जांच
➡खाद्य सामग्री,कोल्ड ड्रिंक्स अन्य आइटम की जांच
➡मीट,ड्राई फ्रूट,कोल्ड ड्रिंक समेत नॉन… pic.twitter.com/HmPxgc5sxN
हलाल प्रोडक्ट बैन होने के बाद खाद्य विभाग और पुलिस प्रशासन एक्टिव हो गया है। कानपुर,अलीगढ़, हमीरपुर समेत कई जिलों में छापेमारी तेज हो गई है। कानपुर में खाद एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बड़े चौराहे पर बने शापिंग मॉल में छापेमारी की। टीम ने शापिंग मॉल में बने सभी फूड कोर्ट में चेकिंग की। अलीगढ़ में हलाल टैगिंग को लेकर खाद्य विभाग की छापेमारी हुई। दोधपुर इलाके में हलाल लिखे प्रोडेक्ट के 13 पैकेट मिले। अधिकारियों ने पैकेट को सील कर औषधि केंद्र भेजा। प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद अधिकारी जांच में जुट गए हैं। वहीं हमीरपुर में हलाल प्रोडक्ट सामग्रियों में प्रतिबंध के बाद स्मार्ट पॉइंट, बाजारों में टीम ने छापेमारी की।