
देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र के ततायर गांव के रहने वाले ब्लिस्टर यादव जो अपने नवनिर्मित मकान नेतूआवीर चौराहे पर खड़े थे कि बीते 11 जून को दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी उसीका आज SOG और खामपार पुलिस ने खुलासा करते हुए छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
ऐसा बताया जाता है कि मृतक और आरोपियों के बीच पैसे की लेनदेन का मामला था य़ह विवाद काफी दिनों से चल रहा था लगातार आरोपी अपने पैसे की मांग रहे थे पैसे ना मिलने पर इन्होंने घटना को अंजाम दिया था। वही पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों के पास से 9mm का एक पिस्टल ,जिंदा कारतूस एक देसी तमंचा एक बाइक 8 मोबाइल ,एक अल्टो कार बरामद किया है।
वहीं एसपी ने बताया कि पैसे की लेनदेन में गोली मारकर हत्या हुई थी जो SOG और ख़ामपार पुलिस द्वारा मामले में खुलासा करते हुये 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है इनके पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार मोबाइल आदि सामान बरामद हुआ है।