UPElection: बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद मुलायम की बहू अपर्णा यादव, बोली-पीएम मोदी और सीएम योगी मेरे आदर्श है…

यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही उत्तर प्रदेश में सियासी घमासान जारी हो गया है। वही, अखिलेश यादव को बड़ा झटका देते हुए उनके छोटे भाई की पत्नी अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो गई हैं। अपर्णा यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन की। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

अपर्णा ने कहा, “सपा के शासन में गुंडागर्दी को इतना तवज्जो दिया जाता है कि बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं थी। शाम होते ही घरों के दरवाजे बंद हो जाते थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अखिलेश जी असफल रहें हैं, साथ ही वह परिवार में भी असफल रहे हैं। इसी वजह से वह विधानसभा चुनाव लड़ने से भी बच रहे हैं।”

इस दौरान अपर्णा ने कहा, मैं PM मोदी, CM योगी का धन्यवाद करती हूँ कि। अपर्णा बोली, मेरे चिंतन में राष्ट्र धर्म सर्वोपरि है। मैं राष्ट्र की आराधना करने निकली हूं। मै हमेंशा से प्रभावित रही हूँ। इनकी कार्य शैली से प्रभावित रही हूँ।

Related Articles

Back to top button
Live TV