यूपी में सियासी जंग के बीच भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने चुनाव के आखिरी दौर मे पार्टी से इस्तीफा दें दिया है। जिसमें से कई विधायको ने 2022 के चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ कई और विधायको को पार्टी कार्यालय में सपा ज्वाइन कराई।
कार्यक्रम के दौरान अखिलेश ने कहा, बीजेपी के विकेट गिर रहे हैं। सीएम योगी के हाथ से कैच छूट गया। जिधर स्वामी उसकी सरकार बनती है। समाजवादी पार्टी के साथ 80% लोग खड़े हैं। यूपी से बीजेपी का सफाया होना तय है। बीजेपी ने यूपी को बर्बाद कर दिया। 400 सीटें गठबंधन जीत सकता है।
अखिलेश ने कहा, युवा अपना सम्मान मांगने आए,लाठी पड़ी। साइकिल का हैंडल और पहिये ठीक हैं। साइकिल को पैडल मारने वाले बहुत लोग हैं। जिन्हें 11 तारीख को जाना था वो आज ही चले गए।