UPElection : मुलायम सिंह का चुनावी वादा बोले- सपा सरकार में युवाओं को मिलेगा रोजगार…

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। जिसे लेकर अब सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। इसी कड़ी में आज सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, BJP कहती है कि सपा की लाल टोपी खराब है। लाल टोपी वालों से बीजेपी डर गई।

नेताओं,कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह ने कहा, 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी है।जो लोग संघर्ष कर रहे हैं उन्हें सम्मान देंगे। डरना नहीं है बहुत हौसले से हमें काम करना है। आगे सपा संरक्षक ने कहा, जो वादे सपा ने पहले किए थे सभी पूरे किए है। सपा सरकार में युवाओं को रोजगार मिलेगा।

बता दें, उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान के साथ ही विधानसभा चुनावों की शुरुआत होगी। दूसरे चरण में 14 फरवरी को उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण की वोटिंग होगी। इसी दिन पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में एक चरण में मतदान पूरे होंगे। उत्तर प्रदेश में 20 फरवरी को तीसरे और 23 फरवरी को चौथे चरण के मतदान होंगे। 27 फरवरी को उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण के तहत वोट डाले जाएंगे। तीन मार्च को उत्तर प्रदेश में छठे चरण मतदान पूरे होंगे। उत्तर प्रदेश के 7वें और अंतिम चरण के मतदान सात मार्च को होगा।

Related Articles

Back to top button