UPElection2022: BJP ने दो चरणों के लिए 107 प्रत्याशियों की जारी की सूची, देखें पूरी लिस्ट…

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 57 प्रत्याशियों की सूची जारी की। पहले चरण की 57,दूसरे चरण की 48 सीटों पर प्रत्याशी। बीजेपी ने कुल 107 सीटों पर प्रत्याशी के नाम घोषित किए।

  1. सीएम योगी गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे
  2. केशव प्रसाद मौर्या सिराथू से चुनाव लड़ेंगे
  3. श्रीकांत शर्मा मथुरा से बीजेपी के प्रत्याशी घोषित
  4. कैराना से मृगांका सिंह,बुढ़ाना से उमेश मलिक प्रत्याशी
  5. मुजफ्फरनगर से कपिल देव अग्रवाल प्रत्याषी घोषित
  6. सिवालखास से मुनेंद्र पाल सिंह बीजेपी प्रत्याशी
  7. सरधना से संगीम सोम बीजेपी प्रत्याशी बनाए गए
  8. थाना भवन से सुरेश राणा बीजेपी प्रत्याशी होंगे
  9. मेरठ से कमल दत्त शर्मा बीजेपी प्रत्याशी घोषित
  10. बड़ौत से केपी मलिक,लोनी से नंदकिशोर गुर्जर प्रत्याशी
  11. साहिबाबाद से सुनील शर्मा,गाजियाबाद से अतुल गर्ग BJP प्रत्याशी
  12. चरथावल से सपना कश्यप, मुरादनगरसे अजीत पाल त्यागी
  13. नोएडा से पंकज सिंह बीजेपी के प्रत्याशी बनाए गए
  14. धौलाना से धर्मेश तोमर, बुलंदशहर से प्रदीप चौधरी प्रत्याशी
  15. स्याना से दिवेंद्र सिंह लोधी, शिकारपुर से अनिल शर्मा प्रत्याशी
  16. खुर्जा से मीनाक्षी सिंह, खैर से अनूप प्रधान बीजेपी प्रत्याशी
  17. अतरौली से संदीप सिंह, बरौली से ठाकुर जयवीर सिंह
  18. कोल से अनिल परासर,इगलास से राजकुमार सहयोगी
  19. छाता से चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह बीजेपी प्रत्याशी
  20. गोवर्धन से ठाकुर श्याम सिंह बीजेपी प्रत्याशी होंगे
  21. एत्मादपुर से डॉ धर्मपाल सिंह,आगरा कैंट से जीएस धर्मेश
  22. आगरा दक्षिण से योगेंद्र उपाध्याय बीजेपी प्रत्याशी
  23. आगरा नॉर्थ से पुरुषोत्तम खंडेलवाल बीजेपी प्रत्याशी
  24. आगरा ग्रामीण से बेबीरानी मौर्य बीजेपी प्रत्याशी होंगी
  25. मेरठ से नरेश सैनी, नकुड़ से मुकेश सैनी प्रत्याशी
  26. सहारनपुर नगर से राजीव गुंबर बीजेपी प्रत्याशी होंगे
  27. देवबंद से बृजेश सिंह रावत,रामपुर मनिहारन देवेंद्र निम
  28. गंगोह से धीरज सिंह गुर्जर,नगीना से डॉ यशवंत प्रत्याशी
  29. धामपुर से अशोक राना, नरहौल से ओम कुमार प्रत्याशी
  30. मुरादाबाद नगर से रितेश गुप्ता,कुंदरकी से कमल प्रजापति
  31. चंदौसी से गुलाबो देवी, असमौली से हरेंद्र सिंह रिंकू प्रत्याशी
  32. संभल से राजेश सिंघल,चमरौवा से मोहन कुमार लोधी प्रत्याशी
  33. बिलासपुर से बलदेव सिंह औलख बीजेपी प्रत्याशी होंगे
  34. शेखपुर से धर्मेंद्र शाक्य बीजेपी प्रत्याशी बनाए गए
  35. मीरगंज से डॉ डीसी वर्मा,फरीदपुर से श्याम बिहारी लाल
  36. आंवला से धर्मपाल सिंह, कटरा से वीर विक्रम सिंह प्रत्याशी
  37. पुवायां से चेतराम पासी,शाहजहांपुर से सुरेश खन्ना प्रत्याशी
  38. 63 सिटिंग विधायकों को बीजेपी ने टिकट दिया
  39. 21 नए चेहरों को बीजेपी ने मैदान में उतारा
  40. बागपत से योगेश धामा को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया
  41. बरेली कैंट संजीव अग्रवाल,बरेली से डॉ अरुण सक्सेना
  42. बदायूं से महेश गुप्ता, सहसवान से डीके भरद्वाज प्रत्याशी
  43. अमरोहा से राम सिंह सनी, मुरादाबाद देहात कृष्ण कांत मिश्रा
  44. नजीबाबाद से कुंवर भारतेंदु बीजेपी के प्रत्याशी होंगे
  45. शामली से तेजेंद्र सिंह निर्वाल, पुरकाजी से प्रमोद उटवाल
  46. सिवालखास से मनेंद्र पाल सिंह,हस्तिनापुर से दिनेश खटिक
  47. किठौर से सत्यवीर त्यागी, मेरठ कैंट से अमित अग्रवाल
  48. मेरठ दक्षिण सोमेंद्र तोमर,छपरौली से सहेंद्र सिंह रमाला
  49. मोदीनगर से मंजू सिवाच, हापुड़ से विजय पाल आड़ती
  50. बलदेव से पूरन प्रकाश जाटव,बाह से रानी पक्षालिका सिंह
  51. बिजनौर से सुची मौसम चौधरी,चांदपुर से कमलेश सैनी

Related Articles

Back to top button